मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपने कोर्स की पढ़ाई के साथ एंटी रैगिंग पर बनी शॉर्ट और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की कक्षा भी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य होगी। एंटी रैगिंग को लेकर छात्र, शिक्षक और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए यह पहल की गई है। हर सत्र और कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए इन फिल्मों को देखना अनिवार्य है। यूजीसी ने इसे लेकर विवि को निर्देश दिया है। विवि सभी कॉलेजों में इसका पालन कराएगा। इसकी रिपोर्ट भी यूजीसी के पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। रैगिंग के दुष्परिणाम से बचाने के लिए कॉलेजों में कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए कई और गतिविधियां शुरू की गई हैं। इसी के तहत शार्ट और डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई गई हैं। यूजीसी ने विवि को इसका लिंक भी उपलब्ध करा दिया...