बरेली, अगस्त 13 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में एंटी रैगिंग दिवस का आयोजन मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व वंदना के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए एंटी रैगिंग विषय पर डॉक्युमेंट्री फिल्म दिखाई गई। डॉ. तरुण राष्ट्रीय ने एंटी विषय पर एक प्रेजेंटेशन दिया। इसके बाद वक्ताओं ने छात्रों को एंटी रैगिंग के विषय में विस्तृत जानकारी दी। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. पीबी सिंह ने बताया कि सीनियर छात्रों को अपने जूनियर छात्रों के बीच में किस प्रकार से एक दूसरे से समन्वय बनाकर रहना है। उन्होंने कहा कि यूजीसी द्वारा एंटी रैगिंग के विषय में बनाए गए विभिन्न नियमों का एवं कानून का सभी छात्र-छात्राओं को पालन करना होगा। विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. रविंद्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को एंटी र...