रांची, नवम्बर 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के रसायन विज्ञान विभाग में गुरुवार को एंटी रैगिंग जागरुकता के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन एंटी रैगिंग जागरुकता सप्ताह के तहत किया गया था, जिसमें यूजी एवं पीजी के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ अमरेंद्र कुमार ने विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के सभी विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में से एक उत्कृष्ट आयोजन है। ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों को रैगिंग के प्रति जागरूक बनाते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, रचनात्मकता और...