बलिया, अगस्त 14 -- बलिया, संवाददाता। एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत बुधवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एलएलबी की छात्रा साक्षी सिंह ने प्रथम, बीएससी कृषि की छात्रा संजना तिवारी ने द्वितीय तथा बीसीए की छात्रा गीतांजलि यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. विजय शंकर पाण्डेय के संयोजन में हुआ। उधर, हर घर तिरंगा अभियान के तहत विवि परिसर में तिरंगा सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन किया गया। प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने यहां सेल्फी भी ली। इस दौरान विवि के कुलसचिव एसएल पाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अजय चौबे, निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...