दरभंगा, जुलाई 30 -- दरभंगा। डीएमसीएच के पीएसएम विभाग के ओपीडी में एंटी रेबीज सीरम समाप्त हो जाने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। कुत्ते और बंदर का शिकार होकर वहां इलाज के लिए दूर-दूर से मरीज पहुंचते हैं। बताया जाता है कि हर महीने अमूमन इलाज के लिए छह सौ लोग पहुंचते हैं। इनमें से जिन लोगों का जख्म अधिक होता है उन्हें एंटी रेबीज वैक्सीन के अलावा एंटी रेबीज सीरम भी दिया जाता है। एंटी रेबीज सीरम समाप्त हो जाने से मंगलवार को कई लोगों को निजी दुकानों से उसे खरीदना पड़ा। इसके एवज में उन्हें सात सौ से आठ सौ रुपए खर्च करने पड़े। जो खरीदने में सक्षम नहीं थे उन्हें सीरम लिए बिना ही लौटना पड़ा। बताया जाता है कि विभाग की ओर से सीरम के 1200 वायल की मांग की गई थी। तीन सौ वायल उपलब्ध कराए गए थे, जो चंद दिनों में ही समाप्त हो गए। बता दें कि एंटी रेबीज स...