बोकारो, नवम्बर 11 -- जिला पशुपालन विभाग की ओर से जल्द ही एंटी रेबीज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाए जाएंगे। जिले में कुत्ते के काटने से होने वाली बिमारी से बचाव के लिए एंटी रेबीज वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा। जिसे लेकर पशुपालन विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी चास सह प्रभारी पेट क्लिनिक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से ठंड में वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जाता रहा है। इस वर्ष भी इसकी शुरुआत आने वाले महिने में की जाएगी। जिसमें चिन्हित स्थानों पर पहुंचकर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगो के बीच जागरुकता अभियान भी चलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...