सहारनपुर, जुलाई 8 -- सहारनपुर। त्यागी समाज ने एंटी रेबीज और हेलमेट को लेकर घर-घर जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में अलग-अलग कॉलोनियों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा और डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। राजकुमार त्यागी के आवास पर आयोजित बैठक में राजनीति में त्यागी समाज की हिस्सेदारी बढ़ाई जाने को लेकर विचार विमर्श हुआ। अजय त्यागी ने कहा कि इन दिनों कुत्ते के काटने से मौत के मामले बढ़ रहे हैं। अगर किसी को कुत्ता काट ले या खरोच भी आ जाए तो तुरंत एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने चाहिए। जिला अध्यक्ष सुशील त्यागी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के चलते काफी लोगों की मौत हो रही हैं। युवा बहुत तेज बाइक और स्कूटी चलाते हैं। ऐसे में हेलमेट के बिना वाहन न चलाए। चालान के डर से नहीं बल्कि अपनी जान की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना सीखें। ...