गोरखपुर, मई 16 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई में गोरखपुर प्रशासन लगातार पिछड़ रहा है। प्रदेश स्तर पर बनाए गए एंटी भू माफिया टास्क फोर्स की समीक्षा में यह बात सामने आई है। हाल यह है कि एंटी भू माफिया पोर्टल पर जहां प्रदेश के 46 जिलों ने अपनी एंट्री की है, वहीं गोरखपुर का रिकॉर्ड इस पोर्टल पर शून्य है। हालांकि जिन जिलों ने एंट्री की है, उनमें से कई ने फर्जी डेटा अपलोड कर दिया है। कुछ जिलों ने तो जितनी सरकारी जमीन नहीं है, उससे ज्यादा जमीन से कब्जा मुक्त कराने का दावा करते हुए एंट्री कर दी है। इन सभी को दुरुस्त कराने के लिए शासन ने सभी जिलों को पत्र लिखा है। दरअसल, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के साथ ही एक से ज्यादा लोगों की जमीन कब्जा करने वाले को भू माफिया की श्रेणी में रखते हुए इनकी सूची एंटी भू माफिया...