बिजनौर, नवम्बर 28 -- कालागढ़।विभागीय अधिकारियों ने एंटी पोचिंग चौकियों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व कालागढ़ के उपप्रभागीय वनाधिकारी बिंदर पाल ने कालागढ़ उपखंड के तहत स्थित एंटी पोचिंग चौकियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उनके चौकियों पर तैनात कर्मचारियों से जरूरी जानकारी हासिल कर मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वन कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...