बरेली, दिसम्बर 2 -- एंटी पावर थेफ्ट के प्रभारी निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार बरेली, मुख्य संवाददाता। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को एंटी पावर थेफ्ट थाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार यादव को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि बिजली चोरी के एक मामले में पिता पुत्र को जमानत देने के बदले वह रिश्वत ले रहे थे। सिविल लाइंस क्षेत्र में सर्किट हाउस के सामने स्थित एंटी पावर थेफ्ट थाने में मंगलवार दोपहर यह कार्रवाई की गई। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और प्रभारी निरीक्षक को रिश्वत लेते ही पकड़ लिया। टीम उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले गई है। एंटी करप्शन रिपोर्ट दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...