हापुड़, नवम्बर 12 -- क्षेत्र के गांव मुरादपुर में दिल्ली की स्पेशल एंटी नारकोटिक्स टीम ने अल सुबह दबिश दी, हालांकि जिस व्यक्ति को टीम की तलाश थी, वह टीम को नहीं मिल सका है। टीम उसके बिना बैंरग लौट गई है। टीम के गांव में आगमन से तरह तरह की चर्चा चल रही है। बुधवार की सुबह को सिंभावली थाने पहुंची दिल्ली की स्पेशल एंटी नारकोटिक्स टीम के प्रभारी सचिन कुमार ने आमद करते हुए गांव मुरादपुर में जाने की बात कहीं। हालांकि इस दौरान टीम ने किसी भी जानकारी देने से मना कर दिया। थाने की पुलिस को लेकर वह गांव निवासी युवक के घर पहुंच कर दबिश दी, लेकिन टीम को जिस व्यक्ति की तलाश थी, वह उनको नहीं मिल सका। टीम के साथ गाड़ी में कुछ संदिग्ध भी थे जिनकी सूचना पर टीम गांव में पहुंची थी। व्यक्ति के नहीं मिलने पर टीम खाली हाथ ही वापस लौट गई है। टीम के वापस जाने के ब...