बीजापुर, मई 6 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक महिला माओवादी को जवानों ने ढेर कर दिया। महिला के पास से 303 रायफल बरामद किया गया है। यह आपरेशन विगत 12 दिनों से चल रहा है। अब तक कुल 4 नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किए गए हैं। वहीं दो जवान भी घायल हो चुके हैं। भीषण गर्मी में भी जवानों ने करेगुट्टा की पहाड़ियों पर नक्सलियों को घेर रखा है। यह हेलीकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी हो रही है। यहां कई बड़े नक्सलियों के छिपे होने की संभावना है। बता दें कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और चुनौतियों के बावजूद सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों का खात्मा करने के निर्णायक अभियान में लगे है। पिछले 12 दिनों से ऑपरेशन चल रहा है। इसे अब तक का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन कहा जा रहा है। अभियान में अब तक सैकड़ों नक्सली ठिकाने और ...