सासाराम, जुलाई 2 -- सासाराम, एक संवाददाता। जिले में डेंगू से बचाव व रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग जुलाई माह में पूरी तरह से अलर्ट रहेगी। इसके लिए एंटी डेंगू माह का शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को किया। इसके तहत डेंगू मरीजों की पहचान व इलाज के साथ प्रभावित क्षेत्रों में दवा छिड़काव तथा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर सदर अस्पताल परिसर स्थित डेंगू विभाग में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम कर जिले को डेंगू मुक्त बनाने की शपथ ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...