हापुड़, अक्टूबर 12 -- हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वार्षिक दीपावली उत्सव एवं आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें हापुड़, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर एवं पिलखुवा से सैकड़ों दवा विक्रेताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी ने की। मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त औषधि मेरठ मंडल अरविंद कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि औषधि निरीक्षक हापुड़ हेमेंद्र चौधरी रहे। मुख्य अतिथि अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी दवा विक्रेताओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए औषधि व्यापार की अनैतिकता पर अंकुश लगाने पर जोर दिया। उन्होंने एंटी टीबी ड्रग्स एवं नार्कोटिक्स दवाओं की बिक्री का सख्त रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। साथ ही, छोटे बच्चों के लिए प्रयुक्त एंटी कोल्ड एवं कफ सिरप की बिक्री केवल डॉक्टर के पर्चे पर करने एवं सभी औ...