पलामू, अप्रैल 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के काला पहाड़ के समीप गुरुवार के शाम मे एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में बाइक सवार काला पहाड़ गांव निवासी विनित कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।उसके पास से को एक देशी कट्टा,एक पल्सर मोटरसाइकिल एवं एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गुरुवार के शाम मे किशुनपुर तरहसी मुख्य मार्ग के काला पहाड़ मोड़ के समीप एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस क्रम में शाम करीब 8:40 बजे एक पल्सर मोटरसाइकिल तेज गति से बिना हेलमेट पहने आते हुए दिखाई दिया। उसे रूकने के संकेत करने पर वह भागने लगा। उपस्थित लोगों के सहयोग से उसे पकड़ कर नाम पता पूछते हुए उसकी तलाशी ली गई। इस क्रम में उसके कमर से एक देसी कट्टा बरामद कि...