चतरा, दिसम्बर 17 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि। हंटरगंज पुलिस चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक चोर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर हंटरगंज के भोजपुर गांव के सेवक यादव का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। चोरी की मोटरसाइकिल और चोर को हंटरगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में बुधवार को चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान जप्त और गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर हंटरगंज में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान काला और ब्लू रंग का एक ग्लैमर मोटरसाइकिल सामने से आया और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने भाग रहे चालक को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक से मोटरसाइकिल का कागजात मांगा गया। लेकिन कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। जांच पड़ताल के...