चतरा, अगस्त 21 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर एंटी क्राइम के तहत बुधवार को पत्थलगड्डा थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान चार पहिया वाहन एवं दो पहिए वाहन के डिक्की चेक किया गया। दर्जनों छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की गई, हालांकि किसी के पास से कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं किया गया है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समय-समय पर प्रशासन द्वारा एंटी क्राइम के तहत वाहन जांच अभियान चलाया जाता है। जिससे प्रखंड क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किसी तरह की कोई आपराधिक घटना ना हो, जिसे लेकर समय-समय पर वाहन जांच अभियान चलाया जाता है। आगे थाना प्रभारी राक...