मेरठ, जुलाई 10 -- एंटी करप्शन की मेरठ यूनिट ने गाजियाबाद सहायक श्रमायुक्त के स्टेनो और कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते बुधवार दोपहर रंगेहाथ दबोच लिया। दोनों के पास से रिश्वत में ली गई रकम बरामद कर ली गई। पीड़ित को 1.38 लाख रुपये के दो चेक देने के नाम पर यह रकम ली गई थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गाजियाबाद के गांव रावली थाना मुरादनगर निवासी नरेंद्र कुमार यूपी रोडवेज में चालक थे। वर्ष 2007 में इन्हें विभाग ने बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद नरेंद्र ने कोर्ट में अपील की, जिसे लेकर सुनवाई चल रही थी। नरेंद्र की मृत्यु वर्ष 2009 में हो गई, जिसके बाद बेटे आशीष त्यागी ने पैरवी जारी रखी। वर्ष 2024 में लेबर कोर्ट ने नरेंद्र त्यागी के पक्ष में फैसला दिया और यूपी रोडवेज को आदेश दि...