प्रयागराज, दिसम्बर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) कार्यालय में मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम पर हमला करने के आरोप में सिविल लाइंस थाने में 40-50 अज्ञात कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एंटी करप्शन निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह ने पुलिस को मारपीट का वीडियो क्लिप भी सौंपा है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों को चिह्नित करने में जुटी है। कर्मियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने आदि आरोपों में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार की दोपहर पीडीए के कनिष्ठ सहायक अजय कुमार को आवासीय योजना के तहत आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री के एवज में थरवई के कोरसंड निवासी प्राणेंद्र पांडेय से आठ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ...