आगरा, मई 2 -- सोरों इलाके के गांव सिरावली में जमीन की पैमाइश के एवज में रुपये मांगने वाले लेखपाल को पीड़ित की शिकायत पर एंटीकरप्शन अलीगढ़ यूनिट की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ रुपयों समेत दबोच लिया। यह कार्रवाई सोरों कोतवाली क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास की गई। एंटी करप्शन पकड़े गए लेखपाल को लेकर सोरों कोतवाली पहुंची। गिरफ्तार करने के साथ उसके खिलाफ एंटीकरप्शन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया। इस संबंध में डीएम ने भी इस मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने ही लेखपाल पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। चकबंदी विभाग में मूल तैनाती और कासगंज तहसील में संबद्ध गांव सिरावली में कार्यरत लेखपाल वीरेंद्र सिंह ने गांव के ग्रामीण सौरभा पाठक पुत्र रवि रंजन ने अपनी जमीन की नपत कराने के लिए तहसील में संपर्क किया। बार-बार मिलने और कहने के बाद...