बिजनौर, दिसम्बर 23 -- सदर तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया लेखपाल रविन्द्र कुमार तहसील सदर बिजनौर के फतेहपुर हल्के में तैनात था। वहीं एसडीएम सदर रितु रानी ने बताया कि लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम द्वारा पकड़े जाने का मामला संज्ञान में आते ही लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। हीमपुर दीपा के गांव नानूपुरा निवासी किसान धर्मेन्द्र पुत्र जगपाल ने एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद से शिकायत की थी। किसान का आरोप था कि लेखपाल रविन्द्र कुमार उससे बैनामे में तितम्मा (शुद्धिपत्र) लगवाने के लिए पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है। बिना पैसे लिए लेखपाल काम कराने से इंकार कर रहा है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एंटी करप्शन टीम ने पूरे मामले की जांच की और सत्य पाए जाने पर लेखपाल...