प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- कुंडा/परियावां, संवाददाता। प्रयागराज एंटीकरप्शन टीम ने छह महीने के भीतर दूसरी बार कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तहसील गेट के पास किराए के कमरे में लेखपाल और उसके मुंशी को दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में एंटीकरप्शन टीम ने नवाबगंज थाने में केस दर्ज कराया है। इससे पहले यहां चकबंदी विभाग के अधिकारी को घूस लेते पकड़ा गया था। नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां गांव निवासी अनिल गौतम का पुराना घर गिर गया था। वह उसी जगह नया घर बनाने लगा तो कुछ लोगों ने आपत्ति कर दी। उसने मामले की शिकायत एसडीएम से की तो पैमाइश करने और घर बनाने की अनुमति देने के लिए लेखपाल, उसका प्राइवेट मुंशी दस हजार रुपये की मांग करने लगा। इसे लेकर अनिल ने एंटी करप्शन प्रयागराज में शिकायत की। मंगलवार दोपहर एंटीकरप्शन टीम प...