सिद्धार्थ, जून 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में इटवा तहसील के एक कानूनगो को तहसील गेट से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इटवा थाना पर न ले जाकर आरोपी को बांसी कोतवाली में लाई और यहां मुकदमा पंजीकृत कराया। इटवा तहसील क्षेत्र के एक काश्तकार ने धारा 24 के तहत पैमाइश कराए जाने की मांग की थी। इटवा तहसील में कार्यरत कानूनगो सुनील कुमार श्रीवास्तव ने 10000 रुपए उससे पहले लिया था। 5000 की और मांग कर रहे थे। काश्तकार की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार शाम को इटवा तहसील गेट से कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को इटवा थाना पर न ले जाकर बांसी कोतवाली ले आई। बांसी कोतवाली में देर शाम कानूनगो के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। एंटी करप्शन टीम में...