हरदोई, मार्च 1 -- शाहाबाद। शाहाबाद नगर के मोहल्ला चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाहाबाद शाखा के ऋण अधिकारी को सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार घूस लेते पकड़ लिया। उन पर ऋण पत्रावली स्वीकृत करने के एवज में कमीशनखोरी का आरोप है। टीम उनके शाहजहांपुर स्थित आवास पर भी छानबीन करने भी गई। बेहटागोकुल थानाक्षेत्र के ग्राम कुड़रा सरैया निवासी उपासना वर्मा पत्नी रमेश चंद्र वर्मा ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत ब्यूटी पार्लर के लिए ऋण को आवेदन किया। ऋण पत्रावली पांच लाख की तैयार हुई। फाइल स्वीकृति को बैंक आफ इंडिया की शाहाबाद शाखा भेजी गई। आरोप है कि बैंक के ऋण अधिकारी शोभित श्रीवास्तव ने दस प्रतिशत के तौर पर 50 हजार घूस मांगी। पीड़िता ने शिकायत सीबीआई की एंटी करप्शन टीम लखनऊ शाखा में की। शुक्रवार शाम लखनऊ से यहां पहुंची सीबीआई एंटी करप्शन टी...