मेरठ, नवम्बर 3 -- यूपी के मेरठ में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सदर तहसील में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने जागृति विहार निवासी महिला से जमीन के दाखिल खारिज के लिए रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम से शिकायत की गई थी। लेखपाल को सोमवार दोपहर तहसील के कमरा नंबर 22 में रंगेहाथ पकड़ा गया। रिश्वत में ली रकम भी बरामद कर ली गई। आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जागृति विहार निवासी सोनू पत्नी दीपक ने परतापुर के गेझा में जमीन खरीदी थी। जमीन का दाखिल खारिज कराने को सदर तहसील में सोनू पक्ष ने दस्तावेज दिए थे।रिश्वत की रकम देने के लिए कमरा नंबर 22 में बुलाया था आरोप है कि दाखिल खारिज कराने को लेखपाल ऋषभ चौहान निवासी पल्लवपुरम ने 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। दोनों पक्ष में...