मेरठ, नवम्बर 4 -- एंटी करप्शन टीम ने सदर तहसील में पांच हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने जागृति विहार निवासी महिला से जमीन के दाखिल खारिज के लिए रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम से शिकायत की गई थी। लेखपाल को सोमवार दोपहर तहसील के कमरा नंबर 22 में रंगेहाथ पकड़ा गया। रिश्वत में ली रकम भी बरामद कर ली गई। आरोपी के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जागृति विहार निवासी सोनू पत्नी दीपक ने परतापुर के गेझा में जमीन खरीदी थी। जमीन का दाखिल खारिज कराने को सदर तहसील में सोनू पक्ष ने दस्तावेज दिए थे। आरोप है कि दाखिल खारिज कराने को लेखपाल ऋषभ चौहान निवासी पल्लवपुरम ने 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। दोनों पक्ष में बात हुई और पांच हजार रुपये देना तय किया गया। सोनू की ओर से एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर द...