बरेली, जून 20 -- फरीदपुर के स्टेशन रोड पर चेकिंग कर रहे दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने ट्रेप कर लिया। टीम उन्हें अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाकर ले गई। थाने के पुलिस कर्मियों में अपना तफरी मची हुई है। फरीदपुर के महेतरपुरतिजा सिंह गांव की एक परिवार ने गांव के कई लोगों पर मुकद्दमा कराया था। मुकदमे के आरोपी कई दिनों से दरोगा से मुकदमे से नाम निकलवाने के लिए सैटिंग कर रहे थे। शुक्रवार को मेहतरपुर तिजा सिंह गांव में तैनात दरोगा सुनील वर्मा को स्टेशन रोड तिराहे पर चेकिंग के लिए लगाया गया था। सुनील वर्मा चेकिंग कर रहे थे। दोपहर 1:30 बजे मुकदमे से जुड़े लोग सुनील वर्मा के पास पहुंचे। उन्होंने मुकदमे में नाम निकलवाने के लिए सेटिंग करके रकम दे दी। उनके रकम देते ही एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने दरोगा को पकड़ लिया। टीम उन्हें अपनी गाड़ी में...