बरेली, जून 20 -- फरीदपुर, संवाददाता। फरीदपुर थाने में तैनात दरोगा ने जानलेवा हवाले के मुकदमे से आरोपियों को निकलने का झांसा देकर 10000 की रिश्वत ली। एंटी करप्शन( भ्रष्टाचार निवारण संगठन) टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन की ओर से दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। रामपुर के ज्वालानगर के विष्णु विहार कॉलोनी के रहने वाले सुनील कुमार वर्मा फरीदपुर थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। एंटी करप्शन टीम के मुताबिक 27 मार्च को फरीदपुर के मेहतपुरतिजा सिंह गांव के अहसान अली नमाज पढ़कर अपने घर जा रहे थे। रंजिश के चलते गांव के हसीर अहमद और उनके साथियों ने अहसान अली को घेर लिया। इसके बाद दबंगों ने धारदार हथियारों से हमला करके अहसान अली को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बचाने आए उनके परिव...