हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 23 -- एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को संतबीरनगर के खलीलाबाद तहसील के नाजिर कार्यालय से जमीन की पैमाइश के लिए शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये घूस लेते एक लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया। टीम ने सुरक्षा के घेरे में लेखपाल को बाहर निकाला और बखिरा थाने ले गई। टीम के इंस्पेक्टर महेश कुमार दूबे ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ बखिरा थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज करा दिया है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मगहर खास के रहने वाले बेलाल अहमद पुत्र स्वर्गीय शब्बीर अहमद का आरोप है कि गाटा संख्या 351 उसकी पुश्तैनी जमीन है। उसी के बगल गाटे में यशोदानंद यादव की पत्नी सुनीता यादव और बेटे आनंद यादव का भी बैनामा है। आरोप है कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर विपक्षीगण उपरोक्त ने कब्जा कर लिया है। इसके संबंध में उसने 23 जुलाई 2025 को एसडीएम सद...