संतकबीरनगर, जून 20 -- मेंहदावल (संतकबीरनगर)। हिन्दुस्तान संवाद एंटी करप्शन बस्ती की टीम ने मेंहदावल तहसील गेट पर चाय की दुकान पर गुरुवार की शाम फरियादी से 5000 रुपये घूस लेते एक कानूनगो को धर दबोचा। आरोपी कानूनगो जमीन की पैमाईश के लिए फील्ड बुक बनाने के नाम पर घूस मांगा था। कानूनगो को लेकर टीम बखिरा थाने पर पहुंची है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज क्षेत्र स्थित बसंतपुर निवासी संदीप साहनी की मां के नाम से मेंहदावल तहसील क्षेत्र स्थित पिंडारी कला में जमीन है। संदीप ने उसी जमीन की धारा 24 के तहत सीमांकन कराने के लिए मेंहदावल तहसील में प्रार्थना पत्र दिया है। जमीन की पैमाईश के लिए फील्ड बुक बनवाने को शिकायकर्ता पांच महीने से मेंहदावल तहसील की दौड़ लगा रहा था। फील्ड बुक बनाने के एवज में कानूनगो र...