शामली, अक्टूबर 30 -- यूपी में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई हो रही है। एंटी करप्शन टीम ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है। शामली में एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने गुरुवार सुबह सीएमओ दफ्तर में एक कर्मचारी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर ने आदर्श मंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। स्टोर कीपर के पद पर तैनात आरोपी कर्मचारी वरिष्ठ सहायक लिपिक का काम देख रहा था और उसने एक मेडिकल क्लेम पास करने के लिए मृतक के पुत्र से रिश्वत मांगी थी। सीएमओ दफ्तर में स्टोर कीपर के पद पर तैनात राकेश कुमार वरिष्ठ सहायक लिपिक का कार्य देख रहा था। सरकारी विभागों के कर्मचारियों के मेडिकल क्लेम पास करने का पटल भी उसी के पास था। काका नगर निवासी आशीष कुमार गर्ग के पिता सुरेंद्र कुमार गर्ग राजस्व विभाग से सेवानिव...