हापुड़, मई 6 -- सप्ताहभर के अंदर भ्रष्टाचार के मामले में बीएसए कार्यालय के चार कर्मचारियों पर गाज गिरने के बाद बीएसए कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों पर फिर आरोप लगाए गए हैं। एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में आए संविदा कर्मचारी निखिल ने गढ़मुक्तेश्वर के एक सरकारी स्कल की शिक्षिका से 50 हजार रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई का डर दिखाकर रिश्वत में 27 हजार रुपये लिए गए थे। शिक्षिका ने एमडीएम डीसी पर भी आरोप लग हैं। पूरे प्रकरण की जांच कराने की मांग की गई है। बता दें कि हाल ही में बीएसए कार्यालय के दो बाबू कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा और संविदा कर्मचारी निखिल शर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। जिसके बाद बीएसए कनिष्ठ सहायक को निलंबित और संविदा कर्मी की सेवा समाप्त की गई। बीते शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान डीएम अभ...