हापुड़, जनवरी 23 -- यूपी के मेरठ में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शुक्रवार दोपहर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते जिला उद्यान विभाग के संविदा कर्मचारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने रिश्वत के एक लाख रुपये नगदी और स्कूटी बरामद की है। टीम आरोपी को लेकर थाना देहात पहुंची और पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बाबूगढ़ छावनी निवासी राहुल पाल ने एंटी करप्शन कार्यालय मेरठ में जाकर शिकायत करके बताया था कि उसने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत 27 लाख रुपये का लोन का आवेदन किया था, लेकिन डीआरपी के पद पर तैनात संविदा कर्मी आदेश गौतम उससे दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। एंटी करप्शन के अफसरों ने राहुल पाल की शिकायत दर्ज की और एक 22 सदस्यों की टीम का गठन किया गया। शुक्रवार सुबह को एंटी करप्शन टी...