अमरोहा, फरवरी 13 -- दुकान का नक्शा स्वीकृत करने के बदले में 60 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार विनियमित क्षेत्र के जेई भानू प्रताप व बिचौलिया शादाब को एंटी करप्शन टीम बुधवार को बरेली ले गई। कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड मंजूर होने पर वहीं से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मंगलवार को कागजी कार्रवाई में देरी होने पर टीम दोनों को शहर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर गई थी। गौरतलब है कि मंगलवार को अमरोहा पहुंची एंटी करप्शन की मुरादाबाद यूनिट ने शहर के जट बाजार निवासी इमरान खान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सदर तहसील स्थित विनियमित क्षेत्र कार्यालय के जेई भानू प्रताप और उसके बिचौलिया शादाब को रिश्वतखोरी के आरोप में रंगेहाथ दबोच लिया था। एक दुकान का नक्शा स्वीकृत करने के बदले में जेई ने 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थ...