नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- यूपी के मऊ जिले में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हलधरपुर थाने में तैनात एक दरोगा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दरोगा एक मुकदमे से नाम निकलवाने के एवज में पीड़ित से घूस मांग रहा था। धृतेश के मुताबिक हलधरपुर थाने में तैनात एसआई अजय सिंह थाने में दर्ज एक मुकदमे में नाम निकलवाने के एवज में 20 हजार रुपये देने का दबाव बना रहा है। हलधरपुर थाना क्षेत्र के छिछोर गांव निवासी धृतेश कुमार उर्फ बबलू ने एंटी करप्शन टीम से घूस मांगने की शिकायत की थी। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद टीम ने जाल बिछाया। शुक्रवार दोपहर दरोगा एक चाय की दुकान पर पहुंचा, जहां पहले से निगरानी कर रही टीम ने उसे रिश्वत की रकम हाथ में लेते ही दबोच लिया। एंटी करप्शन अधिकारियों ने मौके से रुपय...