रामपुर, जून 30 -- यूपी में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कार्रवाई लगातार जारी है। आए दिन कोई न कोई कर्मचारी रिश्वत के मामले में गिरफ्तार हो रहा है। अब रिश्वतखोरी का नया मामला रामपुर से सामने आया है। यहां एसडीएम का अर्दली रिश्वत मामले में गिरफ्तार हो गया। उसने मिट्टी उठाने की अनुमति के नाम पर पीड़ित से 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन की टीम से की। टीम ने अर्दली को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया, जिसमें वह बुरी तरह से फंस गया और रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हो गया। टीम अर्दली को पकड़कर शहजादनगर थाने ले आई और उससे सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। मिलक थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर निवासी रवि कुमार खेत से मिट्टी उठाने का कार्य करता है। वह इसके लिए एसडीएम से अनुमति लेता है। बीते दिनों...