मेरठ, सितम्बर 2 -- कलक्ट्रेट परिसर स्थित एसीएम-4 के कार्यालय में सोमवार को एंटी करप्शन के छापे से दिनभर कलक्ट्रेट और रजिस्ट्री कार्यालय में हड़कंप मचा रहा। शिकायत के आधार पर अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। कई अन्य कर्मचारी भी संबंधित मामले में संदेह के घेरे में है। सोमवार सुबह ही एंटी करप्शन टीम ने कलक्ट्रेट में डेरा डाल दिया था। इसके बाद शिकायतकर्ता संतरपाल को रिश्वत की राशि के साथ रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में स्थित एसीएम-4 कार्यालय में भेजा गया। जैसे ही 5000 रुपये रिश्वत के तौर पर एसीएम-4 कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रणवीर सिंह को दिए गए तो एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा। इसके बाद शोर मचा कि रजिस्ट्री कार्यालय में एंटी करप्शन का छापा पड़ा है। बाद में पता चला कि एसीएम-4 कार्यालय में कार्रवाई हुई है। वैसे शिकायत...