नई दिल्ली, अगस्त 12 -- यूपी में अधिकारियों के रिश्वत लेने का मामला कम होने का नाम नहीं ले रही है। नया मामला बस्ती जिले से सामने आया है। जहां एंटी करप्शन टीम ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव महेन्द्र कुमार को रंगेहाथ पकड़ा। यह कार्रवाई मंगलवार को दिन में करीब 12 बजे हुई। घूस मांगने की शिकायत मंडी इंस्पेक्टर राधारमण यादव ने किया था। मंडी इंस्पेक्टर राधारमण यादव ने एंटी करप्शन को बताया कि विभागीय कार्य करने के लिए अनिधिकृत रूप से 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। बार-बार वह गलत तरीके से साथियों से वसूली करते थे। कई बार घूस मांगने से वह परेशान हो गए और एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया। एंटी करप्शन टीम ने प्रकरण की प्रारंभिक जांच कराया। प्रारंभिक जांच में गलत तरीके से रूपया मांगने का आरोपी पाया गया। इस पर टीम ने कार्रवाई की तैयारी की। मंग...