संवाददाता, दिसम्बर 9 -- मेरठ एंटी करप्शन की विजिलेंस टीम ने शामली में अस्थायी तहसील परिसर में एआईजी स्टांप और उनके स्टेनो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मुंडेट के रहने वाले महेश कुमार से हथछोया में जमीन के बैनामे में कम स्टांप शुल्क दिखाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे मेरठ की एंटी करप्शन टीम बनत स्थित तहसील परिसर पहुंची। टीम ने रजिस्ट्रार ऑफिस के ऊपर बने एआईजी स्टांप कार्यालय के आसपास अपनी फील्डिंग जमाई। इसके बाद मुंडेट निवासी महेश को रिश्वत की रकम देकर ऊपर कार्यालय में भेजा गया। वहां स्टेनो अश्वनी कुमार और एआईजी स्टांप रविंद्र मेहता मौजूद थे। महेश ने बातचीत के दौरान दोनों को रिश्वत की रकम थमा दी, तभी टीम ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। बताया जा रहा है कि महेश ने हथछोया गांव में 26 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसम...