बिलारी (मुरादाबाद), मार्च 3 -- यूपी में एक बार फिर एंटी करप्शन की कार्रवाई देखने को मिली है। टीम ने मुरादाबाद में सोमवार को बिजली विभाग के संविदा पेट्रोलमैन रिफाकत अली को 30 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई बिलारी के रुस्तमनगर सहसपुर स्थित बिजली विभाग के एसडीओ ऑफिस के सामने दुकान पर की गई। आरोपी पेट्रोलमैन एसडीओ के कहने पर ग्रामीण से पैसे ले रहा था। मामले में पेट्रोलमैन के साथ ही एसडीओ के खिलाफ बिलारी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमनगर सहसपुर निवासी अब्दुल माजिद की थावला रोड पर फर्म है। इसमें ई-रिक्शा का चार्जिंग सेंटर चलता है। इस फर्म में पांच किलोवाट का कनेक्शन है। बीते 12 फरवरी को अब्दुल माजिद के पास बिजली विभाग के एसडीओ ऑफिस से एक नोटिस पहुंचा, ज...