बागेश्वर, जनवरी 31 -- बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला एंटी इलीगल माइनिंग फोर्स के साथ कांडा अंतर्गत खनन क्षेत्रों का भ्रमण किया। खड़िया खुदानों के मानकों की बारीकी से जांच पड़ताल की। जिलाधिकारी ने छह खड़िया खुदानों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिसमें खनन खुदानों में वैज्ञानिक तकनीकी पहलुओं को देखा गया। साथ ही खुदानों में पैच निर्माण, पौधरोपण, श्रमिकों को रहने की व्यवस्था के साथ ही, पीपीएफ, इंश्योरेंस एवं ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाओं,सीसीटीवी आदि के बारे में पड़ताल की। उसके बाद जिलाधिकारी ने कान्डे कन्याल में ग्रामीणों के आवसीय भवनों में आयी दरारों का भी निरीक्षण किया। तथा हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने खड़िया खदानों में पैनी निगरानी रखते हुए अवैध अतिक्रमण व खनन पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला...