बिजनौर, नवम्बर 23 -- विश्व प्रतिजैविक जागरूकता सप्ताह के तहत मेडिकल कालेज में सीएमई का आयोजन हुआ। इस एक दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम के तहत एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस को लेकर जानकारी दी गई। मेडिकल कॉलेज में विश्व प्रतिजैविक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग ने एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस पर एक दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम कराया। प्राचार्या डा. उर्मिला कार्या ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डा. पाहुजा के उदघाटन उदबोधन के बाद डा. दीपिका ने एएमआर की वर्तमान स्थिति पर जानकारी दी। प्राचार्या डा. उर्मिला कार्या ने एंटीबायोटिक के सही उपयोग और संक्रमण नियंत्रण को एएमआर रोकथाम के मुख्य उपाय बताए। सूक्ष्मजीव विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. पूजा शर्मा ने एएमआर के बारे में बताते हुए उसक...