बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- जिले में कफ सीरप, एंटीबायोटिक दवाओं और इंजेक्शन समेत 10 सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। औषधि निरीक्षण ने अप्रैल महीने से अगस्त महीने तक इन दवाओं के सैंपल लेकर जांच को भेजे थे। जांच में यह दवाएं अधोमानक मिली हैं। अब औषिध विभाग की ओर से सैंपल फेल होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। जिले में लगातार दवाओं के सैंपल फेल हो रहे हैं। मरीजों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। हालांकि छापेमारी कर सैंपल लिए जाते हैं। जांच में फेल होने पर कार्रवाई भी होती है। इसके वावजूद दवा का काला कारोबार करने वाले मानने को तैयार नहीं हैं। अब फिर 10 दवाओं के सैंपल जांच में अधोमानक मिले हैं। औषधि निरीक्षक अनिल कुमार आनंद ने बताया कि अप्रैल अगस्त तक छापेमारी कर सैंपल लिए गए थे। इसमें जेंटामायसिन इंजेक्शन, एमोक्सीसिलीन पोटेशियम क्लेवुलान...