रामगढ़, अप्रैल 25 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय गिद्दी में गुरुवार को एंटीबायोटिक दवा उपयोग विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में अरगड्डा क्षेत्रीय मेडिकल ऑफिसर डॉ जेडआई खान ने जानकारी दिया। डॉ जेडआई खान ने एंटीबायोटिक दवा के तर्कसंगत उपयोग को लेकर गिद्दी अस्पताल के डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और फर्मासिष्टों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एंटीबायोटिक दवा का विवेकपूर्ण, नियंत्रित और उचित उपयोग करना चाहिए। उन्होंने एंटीबायोटिक दवा के उपयोग करने के तरीके और डोज और इसके फायदा और नुकसान के बारे में से जानकारी दी। कहा कि सेमिनार आयोजित करने का उद्देश्य एंटीबायोटिक दवा उपयोग के प्रति सबों के नोलेज को अपडेट करना है। प्रत्येक माह में एक दिन किसी एक विषय पर सेमिनार आयोजित कर डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और फर्माशिष्ट को ...