रिषिकेष, नवम्बर 20 -- एम्स ऋषिकेश ने अस्पताल में आने वाले मरीजों, तीमारदारों को एंटीबायोटिक दवाओं के सही इस्तेमाल और दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। साथ ही उन्हें स्वच्छता, अनिवार्य वैक्सीनेशन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। गुरुवार को विश्व एंटीमाइक्रोबियल जनजागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जनजागकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनके माध्यम से जनमानस को एंटीबायोटिक दवाओं के सही उपयोग के साथ साथ हैंड हाईजीन, पर्यावरण संवर्धन और एचपीवी सहित विभिन्न जरूरी टीकाकरण को लेकर जागरूक किया गया। आयोजन सचिव डॉ. पीके पंडा ने कहा कि यह जागरूकता अभियान लगातार तीन दिन आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जनमानस को इस वर्ष की थीम अभी कदम बढ़ाएं वर्तमान बचाएं और भविष्य सुरक्षित करें के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को एंटीबायोटिक दवाओं के सही उपयोग करने और दुरुपयो...