रिषिकेष, नवम्बर 24 -- एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह (वॉव 2025) हुआ। जिसमें सप्ताह भर नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, कार्यशाला आदि के जरिए लोगों को एंटीबायोटिक दवाओं के बढ़ते दुरुपयोग को लेकर आगाह किया गया। बिना चिकित्सकीय सलाह के इन दवाओं का उपयोग नहीं करने को जागरूक किया गया। सोमवार को एम्स में विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन समापन कार्यक्रम हुआ। जिसमें एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने सप्ताह भर हुए कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नर्सिंग अधिकारियों, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट्स, फैकल्टी, हेल्थ केयर वर्करों, सुरक्षागार्ड, हाउसकीपिंग स्टाफ आदि को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए। उन्होंने कहा कि विश्व एंटीमाइक्रोबियल जागरूकता सप्ताह के तहत बीते दिनों त्रिवेणी घाट पर नुक्कड़ नाटक...