हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। विश्व एंटीमाइक्रोबियल रेसिस्टेंस (एएमआर) जागरूकता सप्ताह पर गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। छात्रों ने वॉकाथॉन के माध्यम से एंटीबायोटिक प्रतिरोध के बढ़ते खतरे के प्रति जनजागरूकता का संदेश भी दिया। माइक्रोबायोलॉजी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश के निर्देशन में एमबीबीएस छात्रों के लिए क्विज़ सहित कई आयोजन हुए। इनमें अनुग्रह सिंह, ओजस मणि, निकिता डौरबी, निकिता गोस्वामी, मयंक सिंह बाफिला और पारुल अग्रवाल विजेता रहे। कविता लेखन में दिव्या विश्वकर्मा और रिया टम्टा ने जीत हासिल की। पोस्टर निर्माण में पल्लवी बिष्ट, नेहा भट्ट और आशीष विजयी रहे। निबंध लेखन में अंशदीप सिंह और चिराग गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। डॉ. कुणाल शर्मा, डॉ. सुष्मिता एम बनर्जी और डॉ. एमए...