गोरखपुर, जुलाई 21 -- नीरज मिश्र। गोरखपुर। एंटीबायोटिक के अधिक इस्तेमाल से मरीजों का शरीर 'सुपर बग बन रहा है। इसकी वजह से उन पर सामान्य एंटीबायोटिक का असर न के बराबर हो रहा है। इनमें गर्भवतियों से लेकर सामान्य सर्दी-जुकाम के मरीज शामिल हैं। एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच में इसका खुलासा हुआ है। इस पर एम्स ने चिंता जताते हुए एडवाइजरी जारी की है कि बेवजह एंटीबायोटिक का इस्तेमाल न करें। एम्स के डॉक्टरों का मानना है कि पिछले कई सालों में ऐसी कोई नई एंटीबायोटिक नहीं बनी है, जो मौजूदा समय के एंटीबायोटिक से ज्यादा असरदार हो। उस पर अगर सामान्य बीमारियों में भी लगातार एंटीबायोटिक का इस्तेमाल किया जाएगा, तो शरीर में पनपने वाले बैक्टीरिया ज्यादा ताकतवर हो जाएंगे और शरीर को सुपर बग बना देंगे। ऐसे होने पर एंटीबायोटिक आगे शरी...