हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी। विश्व एंटी-माइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) सप्ताह के तहत बुधवार एसटीएच व राजकीय मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश के निर्देशन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शांभवी सिंह ने छात्रों-मरीजों को एंटीबायोटिक्स के विवेकपूर्ण उपयोग और एएमआर के खतरों के बारे में बताया।। ओपीडी में पंपलेट भी वितरित किए गए। नर्सिंग प्राचार्या सबिस्ता अहमद व सुप्रिटेंडेंट जीबी मॉल टी मैथ्यू के मार्गदर्शन में नर्सिंग छात्रों ने पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की। निर्णायकों में डॉ. गणेश सिंह, डॉ. श्वेतांक गोयल व डॉ. कुणाल शर्मा शामिल रहे। पोस्टर प्रतियोगिता महिका मेहरा, मीनाक्षी मुरारी, माही धीमान और रंगोली में कविता आर्य, प्रियंका सैनी, दीक्षा आर्य क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.