जमशेदपुर, फरवरी 23 -- जमशेदपुर। एंजेल स्टेप प्ले स्कूल और मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप के द्वारा संयुक्त रूप से बागुनहातु फुटबॉल मैदान में बाल मेले का आयोजन किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया और डांस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। विधायक पूर्णिमा दास ने इस आयोजन का उद्घाटन किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साहू भी इस आयोजन में शामिल हुए और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे, जिनमें शशि वीर राणा, सुभाष प्रमाणिक, मछंदर निषाद, नागेश्वर राव, राजू कालिंदी और कोंको बागती आदि शामिल हैं। मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप के संरक्षक अनुभव सिन्हा भी इस अवसर पर मौजूद थे...